WhatsApp Image 2023 10 01 at 15.21.57 1

‘युवा चेतना क्लब’ को रक्तदान क्षेत्र में उत्तम कार्य के लिए मिला राज्यस्तरीय सम्मान,कई वर्षों से लोगों को रक्तदान के प्रति कर रहे जागरुक

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) सामलखा के ‘युवा चेतना क्लब’ को रक्तदान क्षेत्र में उतकृष्ट कार्य करने  के लिए राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजा गया है।‘रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा’ ने ‘महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक’ के टेगौर ऑडिटोरियम में स्टेट लेवल पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया है।क्लब के प्रधान विपिन दहिया व सदस्य आशीष कुमार को यह सम्मान एमडीयू रोहतक के उपकुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह के हाथों दिया गया।

सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले विपिन दहिया पौधरोपण एवं गरीब बच्चों की शिक्षा में भी सक्रिय योगदान देते रहते हैं।इस मौके पर एमडीयू के उपकुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा, कि समाज को ऐसे प्रेरक युवाओं की आवश्यकता है।जब युवा समाज एवं राष्ट्र के उत्थान और विकास में योगदान देने लगें,उस समाज व राष्ट्र को सशक्त बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस मौके पर पंडाल में मौजूद गणमान्य लोगों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।

क्लब के प्रधान विपिन दहिया ने इस सम्मान का श्रेय क्लब से जुड़े सभी सदस्यों ,रक्तदाताओं को दिया।साथ ही ‘पानीपत रेड क्रॉस’ का क्लब का सम्मान के लिए चयन करने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने बातचीत में बताया कि क्षेत्र का नाम राज्यस्तर पर ऊंचा करने पर गर्व महसूस हो रहा है , भविष्य में और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे व हमारा प्रयास रहेगा की रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाए।

 यह कार्यक्रम यूथ रेडक्रॉस एमडीयू रोहतक, पंडित भगवंत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज रोहतक तथा इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्यूनो हैमोटलोजी हरियाणा की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।

बता दें कि युवा चेतना क्लब द्वारा पिछले कई वर्षों से अनेकों रक्तदान शिविर लगवाए जा रहे हैं, और यह क्लब लोगों को रक्तदान के प्रति पिछले कई वर्षों से जागरूक कर रहा है।इसके अलावा क्लब के कार्यकर्ताओं द्वारा इमरजेंसी में दिल्ली,सोनीपत,करनाल,खानपुर व रोहतक के विभिन्न अस्पतालों में भी रक्तदान किया जाता है।