महिला आयोग की चेयरपर्सन Renu Bhatia ने बयान दिया है कि आज उन महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया था जिन्होंने SP जींद सुमित कुमार के पक्ष में बयान दिए थे। बताया गया कि इन महिला पुलिसकर्मियों की ACR (वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट) खराब थी, जिससे इन पर शिकायत करने का संदेह था।
रेनू भाटिया ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि आरोपी यूट्यूबर सुनील की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। सुनील पर आरोप है कि उसी ने शिकायत बनाकर उसे वायरल किया था। DGP को सुनील की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिए गए हैं। रेनू भाटिया ने बताया कि असली शिकायतकर्ता महिलाएं आज भी सुनवाई में शामिल नहीं हुईं। अब सुनवाई तब ही होगी जब आरोपी यूट्यूबर सुनील की गिरफ्तारी हो जाएगी।