nursing officers strike postponed

Panchkula : प्रदेशभर में होने वाली Nursing officers की हड़ताल Postponed, सरकार को दिया 15 दिन का समय

चंडीगढ़ पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

वीरवार को पंचकूला समेत प्रदेश भर में होने वाली नर्सिंग ऑफिसर की हड़ताल स्थगित हो गई है। अब नर्सिंग ऑफिसर की ओर से सरकार को अगले 15 दिन का समय दिया गया है। इस दौरान उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने की अपील की गई है। अगर 15 दिन के अंदर मांगों पर कार्रवाई नहीं होती तो दोबारा से नर्सिंग ऑफिसर प्रदेश भर में स्ट्राइक करने का फैसला ले सकती हैं।

दरअसल, नर्सिंग ऑफिसर्स ने बुधवार को महानिदेशक स्वास्थ्य, सेवाएं हरियाणा से मीटिंग की। डीजी हेल्थ के साथ बुधवार को दोनों एसोसिएशन के साथ मीटिंग हुई। नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य प्रधान विनिता बांगड़, ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य प्रधान निर्मल ढांडा और एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल रहे। स्वास्थ्य महानिदेशक ने एसोसिएशन की मुख्य मांगों केंद्र की तर्ज पर 7200 नर्सिंग अलाउंस, ग्रुप सी से ग्रुप बी में शामिल करने पर सकारात्मकता दिखाई और एसोसिएशंस को 15 दिन का समय दिया है। इसलिए दोनों एसोसिएशन ने सामूहिक फैसला लेते हुए 28 दिसंबर वीरवार को दो घंटे की स्ट्राइक को स्थगित कर दिया है। नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की स्टेट प्रेसिडेंट विनीता बांगड़ ने बताया कि अगर 15 दिन तक हमारी मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो हमारी दोनों एसोसिएशन मिलकर ठोस कदम उठाएगी।