STF-gangster encounter at Pipli bus stand

Pipli Bus Stand पर एसटीएफ-गैंगस्टर में मुठभेड़, Sharp Shooter Rajan की हत्या में शामिल वांटेड बदमाश गिरफ्तार, Bambiha Gang से जुड़े तार

कुरुक्षेत्र बड़ी ख़बर हरियाणा

कुरुक्षेत्र के पिपली बस अड्डे पर एक मुठभेड़ में एसटीएफ करनाल युनिट ने एक बदमाश को घायल कर दिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा हैं।

बता दें कि पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि बदमाश एक अपराध करने के लिए तैयारी में है। जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया, लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस ने उसे घायल कर दिया। बदमाश को पहचाना गया और उसे हिरासत में लिया गया। घायल बदमाश को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके पैर में गोली लगी है।

1200 675 20860160 thumbnail 16x9 kurukshetra encounter

पुलिस के अनुसार बदमाश फिरोज खान के रूप में उसकी पहचान हुई है, जो कि बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ है और वह उनके आदेश के अनुसार अपराध करता था। थाना सदर कुरुक्षेत्र की प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि अस्पताल में पुलिस की निगरानी में वांटेड बदमाश फिरोज खान का इलाज चल रहा है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 2425