उत्तर प्रदेश के शामली में सोमवार रात हुए एनकाउंटर में घायल STF इंस्पेक्टर सुनील (55) ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया। एनकाउंटर के दौरान बदमाशों की गोली से घायल सुनील टीम का नेतृत्व कर रहे थे। डॉक्टरों ने मंगलवार को उनका ऑपरेशन कर तीनों गोलियां तो निकाल दीं, लेकिन लिवर फटने के कारण उनकी हालत गंभीर होती गई।
घरौंडा के डीएसपी मनोज कुमार ने इंस्पेक्टर सुनील के निधन की पुष्टि की। इस खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। इंस्पेक्टर के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं, जो दोनों शादीशुदा हैं।
शामली में हुई मुठभेड़ में STF ने 4 कुख्यात बदमाशों को मार गिराया। इनमें 3 बदमाश हरियाणा के थे—सतीश और मनवीर करनाल के, मंजीत सोनीपत का, जबकि चौथा बदमाश अरशद सहारनपुर का था। ये सभी मुस्तफा कग्गा गैंग से जुड़े हुए थे।
मुठभेड़ में 30 मिनट तक चली 40 राउंड से अधिक की फायरिंग के बाद बदमाशों को ढेर किया गया। शामली के SP रामसेवक गौतम ने इंस्पेक्टर सुनील के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और बताया कि गुरुग्राम में उनका अंतिम इलाज चल रहा था। अब एक टीम को गुरुग्राम भेजा गया है।
इंस्पेक्टर सुनील के बारे में
इंस्पेक्टर सुनील मेरठ में इंचौली के मसूरी गांव के रहने वाले थे। 1 सितंबर, 1990 को यूपी पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन होने के बाद उन्होंने 1997 में मानेसर, हरियाणा में कमांडो कोर्स किया। 1 जनवरी, 2009 को सुनील ने STF जॉइन किया। 16 साल से वह STF में ही थे।
सुनील कुमार 7 अगस्त, 2002 को हेड कॉन्स्टेबल के पद पर प्रमोट हुए। 13 मार्च, 2008 को फतेहपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में ओमप्रकाश उर्फ उमर केवट को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी। इसके लिए उन्हें 16 सितंबर, 2011 को आउट आफ टर्न प्रमोशन देकर हेड कॉन्स्टेबल से PAC में प्लाटून कमांडर बना दिया गया। 22 अप्रैल, 2020 को दलनायक के पद पर प्रमोट हुए थे।
इंस्पेक्टर ने कई बड़े एनकाउंटर किए थे
– 2008 में 5 लाख के इनामी बदमाश अंबिका पटेल उर्फ ठोकिया और 50 हजार के इनामी उमर केवट को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मार गिराया।
– 2012-13 में मेरठ यूनिट में रहते हुए 1-1 लाख के इनामी सुशील उर्फ मूंछ, बदन सिंह उर्फ बद्दो और भूपेंद्र बाफर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
– 24 जून, 2019 को सवा लाख रुपए के इनामी अपराधी आदेश बालियान निवासी भौरा कलां को मुठभेड़ में ढेर किया।
– 04 मई, 2023 को मेरठ के थाना जानी क्षेत्र में एसटीएफ टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना को मार गिराया।
– 14 दिसंबर, 2024 को एसटीएफ और स्पेशल सेल दिल्ली की संयुक्त टीम ने मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में हाशिम बाबा गैंग के शूटर 50 हजार के इनामी अनिल उर्फ सोनू उर्फ मटका मार गिराया। इस मुठभेड़ में भी सुनील कुमार का खास योगदान रहा।
– इसके अलावा इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में अवैध शस्त्रों की तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।