Sticks recovered from the vehicles of tourists

Himachal घूमने के लिए पहुंचे पर्यटकों की गाड़ियों से लाठी-डंडे बरामद, शोघी बैरियर पर जांच में जुटी पुलिस की टीमें

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

नए साल की खुशी में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर अफरा-तफरी का माहौल छाया हुआ है। यहां के पर्यटक न सिर्फ नए साल का जश्न मनाने आए हैं, बल्कि कुछ लोग अनियंत्रित हो रहे हैं। इसके चलते शिमला पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है, ताकि शहर में शांति बनी रहे। वाहनों की जांच के दौरान बहुत सारी लाठी-डंडे बरामद की गई हैं। पुलिस ने शोघी बैरियर पर तैनात कर लाठी-डंडों से भरी गुमटी जुटाई है।

बताया जा रहा है कि ज्यादातर पर्यटक पंजाब और हरियाणा के हैं, लेकिन चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ सैलानियों के वाहनों में भी लाठी-डंडे मिले हैं। शिमला के एसपी संजय गांधी ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान लाठी-डंडे पर्यटकों से वापस लिए जा रहे हैं और किसी भी अवैध कृत्य को बख्शा नहीं जाएगा। शोघी में सभी वाहनों की जांच के बाद ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। अन्य पर्यटन स्थलों पर भी पुलिस चेकिंग कर रही है। कुल्लू, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली, बड़ोग में भी नए साल मनाने के लिए हजारों पर्यटक आ रहे हैं।

download 2 7

पुलिस इन स्थानों पर भी सख्ती से नजर रख रही है और किसी भी अनियमितता को नहीं छोड़ रही है। कुछ पर्यटक नदी में गाड़ी डाल रहे हैं और कुछ अन्य गाड़ी में नाच रहे हैं। हालांकि हिमाचल पुलिस ने ऐसे किसी भी अनुशासन उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की है।

Whatsapp Channel Join

Cover for हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल