➤रोहतक में यूपी पुलिस की टीम पर कॉलोनीवासियों ने किया पथराव
➤भगदड़ में गाड़ी की टक्कर से रिटायर ईएसआई की मौत
➤एक सिपाही और महिला घायल
रोहतक में शनिवार देर रात एक बड़ा और तनावपूर्ण घटनाक्रम सामने आया, जब हाथरस (उत्तर प्रदेश) की युवती को लेने आई यूपी पुलिस की टीम पर स्थानीय कॉलोनीवासियों ने हमला कर दिया। घटना राजीव नगर इलाके की है, जहां पथराव के दौरान एक यूपी पुलिस का सिपाही और एक महिला घायल हो गई। स्थिति बिगड़ने पर यूपी पुलिस ने अपनी गाड़ी तेज भगाई, लेकिन इस दौरान एक रिटायर ईएसआई को टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान तिलकराज के रूप में हुई है, जो रोहतक पुलिस से रिटायर हुए थे। घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच जारी है।
शादी और कानूनी विवाद
मामले की जड़ में रोहतक निवासी प्रियम और हाथरस की अंजलि की शादी है। प्रियम, जो पंजाब के जीरकपुर में रहता है, की मुलाकात अंजलि से सोशल मीडिया पर हुई थी। दोनों का रिश्ता गहराया और मई माह में उन्होंने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। अंजलि के पिता बलबीर सिंह और भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं।
शादी के बाद अंजलि के पिता ने प्रियम पर अपनी बेटी के अपहरण का केस फिरोजाबाद थाने में दर्ज करवा दिया। इसी बीच, प्रियम और अंजलि ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा की मांग की। कोर्ट ने मोहाली एसपी को उन्हें सुरक्षा देने के आदेश दिए। अंजलि के पिता ने इस आदेश को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन वहां से गिरफ्तारी पर स्टे मिल गया, जिससे अंजलि के परिवार को निराशा हाथ लगी।
पुलिस और भीड़ में भिड़ंत
शनिवार रात यूपी पुलिस की टीम अंजलि को लेने के लिए राजीव नगर पहुंची। पुलिस का कहना था कि अंजलि के बयान कोर्ट में दर्ज करवाने हैं और अपहरण के मामले में प्रियम को भी साथ ले जाना है। इस बात पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया।
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कॉलोनीवासियों ने यूपी पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस की गाड़ी को भी निशाना बनाया गया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
टक्कर या हार्ट अटैक?
इस घटना के दौरान रिटायर ईएसआई तिलकराज की मौत हो गई। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि यूपी पुलिस की प्राइवेट गाड़ी की टक्कर से उनकी मौत हुई, जबकि पुलिस का कहना है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आएगी।
डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि यूपी पुलिस अपहरण के केस में जोड़े को ले जाने आई थी, लेकिन विरोध के चलते झगड़ा हो गया और इसी बीच यह दुखद घटना हुई। यूपी पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है। फिलहाल, रोहतक पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।