weather 43 2

समालखा की गलियों में खतरा, रेखा संजय गोयल ने सड़क लाइटें ठीक करवाने की सिफारिश की

हरियाणा

समालखा,अशोक शर्मा
बीजेपी समालखा मण्डल की अध्यक्षा व जिला कष्ट निवरण समिति की सदस्य रेखा संजय गोयल ने रेलवे रोड़ व चुलकाना रोड़ पर स्ट्रीट लाईटें खराब होने पर नगर पालिका के सचिव को शिकायत देकर लाईटें ठीक करवाने की मांग की है।

WhatsApp Image 2025 08 19 at 16.20.24


समालखा में रेलवे रोड की लाइट खराब होने बारे मंडल अध्यक्ष रेखा संजय गोयल ने बताया कि उनके द्वारा दी गई शिकायत पर लाइटें पूरी तरह से ठीक नहीं करवाई गई है।अब भी रेलवे रोड़ पर अनेक लाइट खराब पड़ी हुई है।मंडल अध्यक्ष रेखा गोयल ने बीती रात्रि रेलवे रोड़ व चुलकाना रोड़ का दौरा कर लाइटों का जायजा लिया।जिसमें चुलकाना रोड़ पर लगभग सभी लाइटें बंद पड़ी हैं। इस कारण वहां पर लूटपाट का खतरा बना रहता है।सचिव नगर पालिका समालखा को आज एक और शिकायत दी गई है।स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाले ठेकेदार के प्रति रोष जताते हुए कहा कि ठेकेदार ईमानदारी से काम नहीं कर रहा है ठेकेदार का कार्य संतोषजनक नहीं है।
सचिव नगर परिषद समालखा से निवेदन है कि समालखा की सभी स्ट्रीट लाइट की जांच करके उनको जल्द से जल्द ठीक करवाई जाएं।