MOHANLAL BADOLI

बगावत करने वालों की वापसी पर सख्त रोक, बड़े नेताओं की एंट्री पर भी बैन– मोहनलाल बड़ौली का कांग्रेस पर तंज, बोले- अब बुढ़ी हो चुकी है पार्टी

हरियाणा नूंह

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली सोमवार को नूंह स्थित भाजपा कार्यालय झिर कमल पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अब बुढ़ी हो चुकी है और जल्द ही देश-प्रदेश से खत्म हो जाएगी।

बगावत करने वालों की वापसी पर सख्त रोक

बड़ौली ने साफ किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जिन नेताओं ने पार्टी से बगावत की या दूसरी पार्टियों में चले गए, उन्हें दोबारा भाजपा में शामिल नहीं किया जाएगा। हालांकि, शहरी निकाय चुनाव में भाजपा की मदद करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है।

Whatsapp Channel Join

बड़े नेताओं की एंट्री पर लगा बैन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दूसरी पार्टियों के बड़े नेताओं की भाजपा में सीधे जॉइनिंग पर रोक है। उन्होंने कहा कि जो नेता भाजपा में आते ही ऊंची कुर्सी की मांग करते हैं, उन पर अभी प्रतिबंध है। जब तक केंद्रीय संगठन अनुमति नहीं देगा, तब तक किसी बड़े नेता को पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा।

अन्य खबरें