Illegal liquor factory busted in Ambala

रोहतक में शराबियों पर सख्त शिकंजा: पुलिस का बड़ा अभियान, 5 दिनों में 312 गिरफ्तार!

हरियाणा

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ रोहतक पुलिस का कड़ा अभियान जारी है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बीते दो दिनों में 68 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि पिछले पांच दिनों में कुल 312 शराबियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।

सहायक पुलिस अधीक्षक वाई.वी.आर. शशि शेखर के नेतृत्व में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बस स्टैंड, शराब के ठेके, होटल-पीजी के बाहर, पार्क, गाड़ियां और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वालों को दबोचा जा रहा है। इन सभी पर बीएनएसएस की धारा 172(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कहां-कहां हुई गिरफ्तारी

Whatsapp Channel Join

  • थाना आर्य नगर – 3 लोग
  • थाना शहर रोहतक – 4 लोग
  • थाना सांपला – 6 लोग
  • महम पुलिस टीम – 6 लोग
  • शिवाजी कॉलोनी – 1 व्यक्ति
  • कलानौर – 7 लोग
  • पीजीआईएमएस – 6 लोग
  • लाखनमाजरा – 3 लोग
  • सिविल लाइन – 10 लोग
  • सदर पुलिस टीम – 2 लोग
  • पुरानी सब्जी मंडी – 11 लोग
  • महिला पुलिस टीम – 9 लोग

पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन न करें और कानून का पालन करें।

अन्य खबरें