PN 1 9 scaled

खनिज वाहनों की सख्त निगरानी: चार माह में 7 एफआईआर, 1.09 लाख का जुर्माना वसूला

हरियाणा फरीदाबाद

हरियाणा सरकार अवैध खनन पर पूरी सख्ती के साथ नजर रख रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार खनन विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं और नियमित चैकिंग के निर्देश दे रहे हैं।

फरीदाबाद में पिछले चार महीनों (दिसंबर 2024 – मार्च 2025) के दौरान जिले में खनिज वाहनों की सघन जांच की गई, जिसमें ई-रवाना बिल के बिना चलने वाले वाहनों पर 7 एफआईआर दर्ज की गई और 1,09,400 रुपए का जुर्माना वसूला गया। जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान के अनुसार, यमुना नदी क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर विशेष ध्यान देते हुए इन चैकिंग अभियानों को तेज किया गया है।

सरकार की कड़ी कार्रवाई के तहत, पिछले एक साल में 100 खनिज वाहनों पर एफआईआर दर्ज की गई, जिससे कुल 7,47,900 रुपए का जुर्माना वसूला गया। डीसी विक्रम सिंह की देखरेख में, खनन विभाग की टीमें राष्ट्रीय, राज्य और संपर्क मार्गों पर लगातार निगरानी कर रही हैं। अवैध खनन रोकने के लिए सरकार न केवल सख्त नियम लागू कर रही है, बल्कि राजस्व में बढ़ोतरी के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दे रही है।

Whatsapp Channel Join

जिला खनन अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में खनन निगरानी प्रणाली को और सशक्त किया गया है। सरकार का स्पष्ट संदेश है कि अवैध खनन और बिना ई-रवाना बिल के खनिज परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अन्य खबरें