हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) और डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षाओं में सख्ती देखने को मिली। आज प्रदेशभर में अनुचित साधनों के प्रयोग के 17 मामले दर्ज किए गए। परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही के कारण 1 मुख्य केंद्र अधीक्षक और 2 पर्यवेक्षकों को कार्यमुक्त किया गया, और उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेजी गई है।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार के नेतृत्व में भिवानी जिले में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान रा.क.व.मा.वि., पुर-2 और रा.व.मा.वि., तिगड़ाना परीक्षा केंद्रों पर नकल के दो मामले दर्ज हुए। बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार की टीम ने जींद और करनाल के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां परीक्षाएं शांतिपूर्ण और नकल मुक्त मिलीं।
चरखी दादरी में 4 नकल प्रकरण, एक पर्यवेक्षक कार्यमुक्त
बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल के उड़नदस्ते ने चरखी दादरी जिले के परीक्षा केंद्रों की जांच की। रा.व.मा.वि., चांदवास में 4 नकल के मामले पकड़े गए। परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण पर्यवेक्षक श्रीमती सविता (ड्राइंग अध्यापिका, रा.व.मा.वि., काकड़ोली हुक्मी) को कार्यमुक्त किया गया।
सोनीपत में छापेमारी, एक व्यक्ति गिरफ्तार, FIR दर्ज
गोहाना (सोनीपत) के रा.व.मा.वि., महमुदपुर में नकल करवाने की सूचना पर बोर्ड की कार्रवाई तेज हुई। नोडल अधिकारी और पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी में एक व्यक्ति रंगे हाथों पकड़ा गया, जिस पर FIR दर्ज करवाई गई।
प्रदेशभर में निगरानी और सख्ती, 11 नए नकल मामले
बोर्ड की नकल रोकथाम नीति के तहत गठित अन्य उड़नदस्तों ने 11 अतिरिक्त नकल के मामले दर्ज किए। नूंह (तावडू) के रा.व.मा.वि., राठीवास में ड्यूटी में लापरवाही के चलते पर्यवेक्षक सुमित्रा (अंग्रेजी अध्यापिका, रा.व.मा.वि., पढ़ेनी) को हटाया गया। रेवाड़ी के रा.व.मा.वि., करावड़ा मानकपुर में मुख्य केंद्र अधीक्षक नरेंद्र सिंह को पद से हटाकर उनकी जगह अनीता (प्रवक्ता, राजनीतिक विज्ञान) को नियुक्त किया गया।







