हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एवं डीएलएड (री-अपीयर) परीक्षाएं सोमवार को प्रदेशभर में शांतिपूर्ण और नकल-रहित माहौल में संपन्न हुईं। हालांकि, विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण के दौरान 63 परीक्षार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते पकड़ा गया, जिसमें 2 मामले प्रतिरूपण (डमी कैंडिडेट) के थे। परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पर्यवेक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया।
बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते ने जिला सिरसा के रा.व.मा.वि., डींग परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया, जहां 4 परीक्षार्थियों को अनुचित साधनों का उपयोग करते पकड़ा गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि परीक्षार्थियों की आंसर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर पहले से चिह्नित पाए गए, और साथ ही प्रश्न-पत्र कोड अंकित पर्चियां भी बरामद हुईं। इस गंभीर लापरवाही के चलते डींग परीक्षा केंद्र की पूरी परीक्षा रद्द कर दी गई, वहां नियुक्त पूरे स्टाफ को हटाकर नए स्टाफ की तैनाती कर दी गई है।
परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के चलते विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 5 पर्यवेक्षकों को कार्यमुक्त किया गया। जिनमें डींग परीक्षा केंद्र (सिरसा) – पर्यवेक्षक घनश्याम (ड्राइंग अध्यापक) और प्रियंका (पंजाबी अध्यापक), गांवडी जाट (महेंद्रगढ़) – पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार (विज्ञान अध्यापक, पीएम श्री विद्यालय), . रानीला (चरखी-दादरी) – पर्यवेक्षक गोकल चंद (टीजीटी, सनराइज उच्च विद्यालय, सांवड), सांवड (चरखी-दादरी) – पर्यवेक्षक रितु (गणित अध्यापक, दिव्य ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल) शामिल हैं।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार शर्मा ने खुद जिला हिसार के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रा.क.व.मा.वि., हिसार-08 में एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा गया, जबकि अन्य केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। बोर्ड उपाध्यक्ष और सचिव के उड़नदस्तों ने भिवानी, हिसार और सिरसा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया, जहां परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही थीं। हालांकि, प्रदेशभर में गठित अन्य उड़नदस्तों द्वारा 58 और नकल के मामले दर्ज किए गए।
कल 2.85 लाख विद्यार्थी देंगे विज्ञान की परीक्षा
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 11 मार्च को सेकेंडरी कक्षा की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 2,84,829 परीक्षार्थी शामिल होंगे। साथ ही, डीएलएड (री-अपीयर) की Pedagogy of English Language विषय की परीक्षा में 245 छात्र-अध्यापक भाग लेंगे।