हरियाणा के जिला करनाल के गांव जयसिंहपुरा स्थित बाबा फते सिंह राजकीय कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के 2 गुटों में खूनी संघर्ष और मारपीट का मामला सामने आया है। एक गुट के छात्रों की शह पर बाहर से आए 10 से 12 युवकों ने कॉलेज के अंदर घुसकर 3 छात्रों पर लाठी डंडों व गंडासी से हमला किया। जिनका करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। हमले में घायल हुए 3 युवकों में से एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव जयसिंहपुरा निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा जयसिंहपुरा स्थित शेर सिंह बाबा फते सिंह राजकीय कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। इसी कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ छात्रों से उसके बेटे की किसी बात को लेकर लेकर कहासुनी हो गई थी। वीरवार दोपहर विरोधी छात्रों ने बाहर के 10-12 युवकों को कॉलेज में बुला लिया और इनके साथ मिलकर लाठी डंडों व तेजधार हथियारों से शेर सिंह पर हमला कर दिया। इस दौरान शेर सिंह पर हमला होता देख विशाल व रजत बीचबचाव के लिए पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने इन दोनों पर भी तेजधार हथियार से हमला किया गया। आरोप है कि रजत के सिर पर गंडासी से वार किया गया। जिससे उसके सिर में 10 टांके आए हैं। वहीं विशाल व शेर सिंह को भी गंभीर चोटें आई हैं।
कॉलेज में छात्रों की सुरक्षा पर उठे सवाल, मारपीट के दौरान कहां था प्रबंधन
कृष्ण ने आरोप लगाते हुए कॉलेज की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि आरोपियों ने इस वारदात को कॉलेज के अंदर ही अंजाम दिया। जिससे कॉलेज प्रबंधन पर सवाल उठता है। उनका सवाल है कि आखिर बाहर के इतने लड़के कॉलेज के अंदर तेजधार हथियार लेकर अंदर कैसे आए। युवकों ने आने के बाद कॉलेज के परिसर में उनके बच्चों को बेहरमी से पीटा। इस दौरान कॉलेज प्रबंधन कहा था। कृष्ण का आरोप है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के युवक हैं। जिन पर पहले भी मुकदमें दर्ज हैं। कृष्ण कुमार का कहना है कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद कॉलेज से भाग गए। वह जाते हुए उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी देकर गए है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस संबंध में असंध थाने के एसएचओ मनोज कुमार का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित कृष्ण कुमार की शिकायत पर कॉलेज के 5 नामजद छात्रों सहित 10-12 अन्य युवकों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। तीनों घायल छात्रों का करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।