Student's hooliganism in Kaithal, glass of roadways bus broken

Kaithal में छात्र की गुंडागर्दी, Roadways बस का तोड़ा शीशा, Driver के रोकने पर की हाथापाई, संख्या कम होने से समय पर Students को नहीं मिल रही Bus

कैथल बड़ी ख़बर हरियाणा

कैथल के पाडला गांव में शुक्रवार की सुबह एक घटना में छात्रों ने रोडवेज बस के विरोध में प्रदर्शन किया। जिनमें से एक युवक ने हाथ में डंडा लेकर बस के शीशे पर मारा। जिसकी वीडियो भी सामने आई है। पुलिस को ड्राइवर की शिकायत मिली है।

बता दें कि फतेहाबाद से आई रोडवेज बस फतेहाबाद से कैथल की ओर जा रही थी। पाडला गांव में छात्रों और ग्रामीणों ने बस का इंतजार किया, बस में भी भीड़ थी और कुछ युवक खिड़की पर लटके थे। बस अड़े से पहले ही ड्राइवर ने बस रोक दी। इस पर छात्रों ने प्रतिक्रिया दिखाई और जाम लगा दिया। एक युवक ने डंडा लेकर बस के शीशे पर मारना शुरू किया। बस में बैठे लोगों में भी हड़कंप मच गया। युवक ने कई शीशों पर हमला किया। ड्राइवर ने बताया कि युवक ने हाथापाई भी की।

Screenshot 2490

ड्राइवर ने बस में तोड़फोड़ करने वाले युवक के खिलाफ शिकायत की, लेकिन अभी तक लिखित रूप में नहीं आई है। किसान आंदोलन के कारण बसों की संख्या में कमी हो रही है। पिछले 17 दिनों से कैथल रोडवेज की बसें खनौरी-पातड़ा नहीं जा रही हैं। जिसके चलते पाडला गांव में बसों की संख्या कम हो गई। इसी के चलते छात्रों को समय पर बस नहीं मिल रही है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 2494