कैथल के पाडला गांव में शुक्रवार की सुबह एक घटना में छात्रों ने रोडवेज बस के विरोध में प्रदर्शन किया। जिनमें से एक युवक ने हाथ में डंडा लेकर बस के शीशे पर मारा। जिसकी वीडियो भी सामने आई है। पुलिस को ड्राइवर की शिकायत मिली है।
बता दें कि फतेहाबाद से आई रोडवेज बस फतेहाबाद से कैथल की ओर जा रही थी। पाडला गांव में छात्रों और ग्रामीणों ने बस का इंतजार किया, बस में भी भीड़ थी और कुछ युवक खिड़की पर लटके थे। बस अड़े से पहले ही ड्राइवर ने बस रोक दी। इस पर छात्रों ने प्रतिक्रिया दिखाई और जाम लगा दिया। एक युवक ने डंडा लेकर बस के शीशे पर मारना शुरू किया। बस में बैठे लोगों में भी हड़कंप मच गया। युवक ने कई शीशों पर हमला किया। ड्राइवर ने बताया कि युवक ने हाथापाई भी की।

ड्राइवर ने बस में तोड़फोड़ करने वाले युवक के खिलाफ शिकायत की, लेकिन अभी तक लिखित रूप में नहीं आई है। किसान आंदोलन के कारण बसों की संख्या में कमी हो रही है। पिछले 17 दिनों से कैथल रोडवेज की बसें खनौरी-पातड़ा नहीं जा रही हैं। जिसके चलते पाडला गांव में बसों की संख्या कम हो गई। इसी के चलते छात्रों को समय पर बस नहीं मिल रही है।
