पावटी स्कूल में सेना भर्ती को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 1 3

डीएसपी नरेन्द्र कादियान की उपस्थिति में समालखा के छात्रों ने ली नशा मुक्त भारत की शपथ

हरियाणा

➤समालखा पुलिस ने स्कूल में चलाया नशा मुक्ति अभियान
➤छात्रों को दिलवाई नशा न करने की शपथ
➤एएसआई जगपाल सिंह ने बताए नशे के दुष्परिणाम

समालखा,अशोक शर्मा
पुलिस अधीक्षक पानीपत द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के दौरान डीएसपी समालखा नरेन्द्र कादियान की देखरेख में सोमवार को गवर्नमेंट हाई स्कूल अधमी में एएसआई जगपाल सिंह ने जाकर विद्यार्थियों को नशा करने के दुष्परिणाम बारे विस्तृत जानकारी देकर जीवन में कभी भी नशा नहीं करने बारे शपथ दिलवाई गई।माननीय पुलिस अधीक्षक पानीपत के निर्देश अनुसार डीएसपी साहब समालखा की देखरेख में एएसआई जगपाल ने कहा नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण युवा वर्ग तेजी से मानसिक बीमारियों की गिरफ्त में आ रहा है।

WhatsApp Image 2025 08 18 at 16.57.23


उन्होंने छात्रों को शपथ दिलवाते हुए कहा आज हम एकजूट होकर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते हैं की ना केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्की खुद को नशा मुक्त बनाएंगे क्योंकि परिवर्तन भीतर से शुरू होता है, इसिलिए आओ मिलकर अपने भारत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प ले।

Whatsapp Channel Join