Government Primary School

Panipat : निपुण बाल रामलीला में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा को प्रदर्शित

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा के गांव बिहोली स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में निपुण भारत कार्यक्रम के तहत बच्चों की भाषा पर पकड़ बनाने के लिए निपुण बाल रामलीला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पाठशाला के मुखिया सुरेंद्र कुमार राठी ने दीप प्रज्वलित करके किया।

पाठशाल के मुखिया सुरेंद्र कुमार राठी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि बच्चों में बाल रामायण के तहत भाषा पर पकड़ बनवाने के लिए इस तरह के आयोजन की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से इस तरह के कार्यक्रम को शुरू करना सकारात्मक प्रयास है। शिक्षा विभाग में एक अच्छा सुधार लाने के लिए यह कदम बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को बहुत ही अच्छी शिक्षा दी जा सकती है। यह बच्चों में भाषा और संख्या ज्ञान के लिए बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है।

सुरेंद्र कुमार राठी ने बताया कि पाठशाला में बाल रामायण के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए ज्योति, सुमन देवी, सुमनलता और हेमलता ने अपनी पूरी जिम्मेदारी से इस कार्य पूरा किया। उन्होंने बच्चों में भाषा की पकड़ के लिए सराहनीय कार्य किया। राठी ने बताया कि अभिभावकों का भी कर्तव्य है कि वह विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल बनाने में शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन का सहयोग करें। जिससे इनका भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके और यह होनहार सुनहरे कल का निर्माण कर सकें। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join