अलंकरण समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा विद्यार्थियों ने मन

पानीपत हरियाणा

पानीपत के प्रताप पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह, स्वतंत्रता दिवस और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नई दिल्ली से सिविल जज प्रियंका समध्यान, इशरो देवी और प्रबंधन समिति के सचिव संजय भाटिया ने शिरकत की।

कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यार्थियों ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। गणेश और सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। विद्यार्थियों ने समूह गान, नृत्य, भाषण सहित अनेक मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। अलंकरण समारोह में अतिथियों और विद्यालय प्रबंधन ने नवनिर्वाचित छात्र परिषद को शुभकामनाएं दी।

सेश एवं बैज पहनाकर किया नवनियुक्त छात्रों को अलंकृत

मुख्यातिथि सिविल जज प्रियंका समध्यान ने हेड ब्वॉय ब्वॉय अमन और हेड गर्ल काकुल तिहानिया को सेश एवं बैज पहनाकर अलंकृत किया। इसके बाद खेल कप्तान, उपकप्तान, अनुशासन, स्वच्छता, शैक्षिक, सह-पाठयक्रम गतिविधियों के क्षेत्र से संबंधित विद्यार्थियों और सभी सदनों के कप्तान व उपकप्तान को सैश पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वाह करने की शपथ दिलाई।

अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को भी किया सम्मानित

इस मौके पर मुख्यातिथि प्रियंका समध्यान, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। वर्ष 2022-23 में कक्षा में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने विद्यार्थियों को अनुशासित और कर्मशील बनकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।