grain market

अनाज मंडी में अचानक आफत: ब्रेक की जगह दबा एक्सीलेटर, 5 युवकों को रौंदती निकली कार

हरियाणा कैथल

हरियाणा के कैथल जिले की चीका अनाज मंडी में शनिवार दोपहर एक ऐसा हादसा हुआ जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को स्तब्ध कर दिया। कार चलाना सीख रहे एक युवक की गलती से पलभर में 5 लोगों की जान पर बन आई।

दोपहर 2:50 बजे का समय था। मंडी में 5 युवक दुकान के बाहर कुर्सियों पर बैठे बातचीत कर रहे थे। तभी सफेद रंग की कार तेज रफ्तार से उनकी ओर बढ़ी और टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन युवक उछल कर जमीन पर गिर पड़े, जबकि दो युवकों को कार लगभग 20 मीटर तक घसीटती ले गई।

Screenshot 3485

घटना महज 5 सेकंड के भीतर घटित हो गई। टक्कर के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायलों को संभाला और कार सवार दोनों युवकों को काबू में कर लिया।

Whatsapp Channel Join

“पैर ब्रेक पर नहीं, एक्सीलेटर पर पड़ गया!”

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक मंडी में कार चलाना सीख रहा था। अचानक उसका पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पड़ गया, जिससे कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गई और पांचों युवकों को टक्कर मार दी।

Screenshot 3486

घायलों को चीका के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। वहीं, घटना का पूरा CCTV वीडियो सामने आया है, जो इस हादसे की भयावहता बयां कर रहा है।

अन्य खबरें