Panipat जिले के मतलौडा थाना क्षेत्र के इसराना गांव में एक प्राइवेट फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत 21 वर्षीय युवक 18 दिनों से लापता है। परिजनों ने उसे हर जगह तलाशा, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला।
लापता युवक की पत्नी रिहाना ने बताया कि वे यूपी से आकर गांव परढाणा में किराए के मकान में रहते हैं। उनका पांच महीने का बेटा है। उन्होंने कहा, “हमारी शादी को दो साल हुए हैं। मेरे पति यहां की एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर थे। 5 नवंबर को वे घर से खाना लेकर फैक्ट्री के लिए निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे।”
फैक्ट्री में भी नहीं पहुंचे
परिजनों ने बताया कि पहले उन्होंने सोचा कि शायद वह डबल ड्यूटी कर रहे होंगे। लेकिन जब अगले दिन भी वह घर नहीं लौटे, तो फैक्ट्री जाकर पता किया। वहां पता चला कि वह उस दिन फैक्ट्री आए ही नहीं।
पुलिस में मामला दर्ज
युवक के लापता होने के बाद परिजनों ने आसपास के दोस्तों और परिचितों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। परिवार ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
परिवार की अपील
परिवार ने प्रशासन से युवक को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। रिहाना ने कहा, “हमारा परिवार शांतिपूर्वक जीवन जी रहा था। हमें नहीं पता कि यह सब कैसे हुआ।” थाना इसराना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की गुमशुदगी को लेकर सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।