जींद से बड़ी खबर सामने आई है, जहां हरियाणा के जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने जींद जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल में कई अनियमितताएं सामने आईं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जेल अधीक्षक निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए, जिस पर मंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए उनसे तुरंत स्पष्टीकरण मांगा है।
निरीक्षण के दौरान डॉ. शर्मा ने हवालातियों और कैदियों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली। इसके साथ ही हाल ही में फरार हुए कैदी के मामले में भी अधिकारियों से फीडबैक लिया गया। इस मामले में अब तक एक हेड वार्डर और एक वार्डर को निलंबित किया जा चुका है।
मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि मामले की जांच जारी है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डॉ. शर्मा का यह निरीक्षण जेल प्रशासन को स्पष्ट संदेश देता है कि लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।