➤सिरसा के सस्पेंड तहसीलदार भुवनेश कुमार और रिश्तेदार की सड़क हादसे में मौत
➤पटियाला में ट्रक की टक्कर, पंचकूला जा रहे थे सरकारी काम से
➤भ्रष्टाचार के वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस विधायक की शिकायत पर हुए थे सस्पेंड
हरियाणा के सिरसा के सस्पेंड तहसीलदार भुवनेश कुमार और उनके रिश्तेदार शुभम मेहता (24) की सोमवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों टैक्सी से सिरसा से पंचकूला जा रहे थे, तभी पंजाब के पटियाला के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गाड़ी खराब थी, ऑनलाइन टैक्सी बुक की
जानकारी के मुताबिक, भुवनेश कुमार की गाड़ी पहले से खराब थी। इस कारण उन्होंने ऑनलाइन टैक्सी बुक की और शाम करीब 5 बजे रिश्तेदार शुभम के साथ पंचकूला रवाना हुए। रात करीब 9 बजे पटियाला के पास गाड़ी का टायर पंक्चर हुआ। टैक्सी रुकी और दोनों साइड में खड़े हो गए। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
शव सिरसा लाया जाएगा
भुवनेश कुमार के रिश्तेदार अमन कुमार ने बताया कि वे सरकारी काम से पंचकूला जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन सिरसा लेकर आएंगे। शाम तक शव सिरसा पहुंचने की संभावना है।

सस्पेंशन का विवाद और वायरल वीडियो
करीब डेढ़ महीने पहले कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें कथित तौर पर तहसीलदार भुवनेश कुमार अपने कर्मचारियों के साथ पैसों के लेन-देन की चर्चा कर रहे थे। वीडियो में उन्हें यह कहते सुना गया कि 3 लाख रुपये इलाज पर खर्च करूंगा और बाकी घर के काम में लगाऊंगा। इस वीडियो के आधार पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भुवनेश को सस्पेंड कर दिया था। उनके साथ नजर आने वाले चपरासी देवीलाल को भी निलंबित किया गया और ऐलनाबाद अटैच किया गया।
हिडन कैमरा और अधूरी जांच
वीडियो के सामने आने के बाद यह सवाल उठा कि तहसील कार्यालय में कैमरा किसने लगाया। जानकारी के अनुसार, हिडन कैमरा सीधे तहसीलदार की सीट पर फोकस था और इसमें ऑडियो भी रिकॉर्ड हुआ। अब तक प्रशासन इस मामले की जांच पूरी नहीं कर पाया है।
सेवा और करियर का सफर
भुवनेश कुमार मूलरूप से फतेहाबाद के रहने वाले थे। उन्होंने अपना करियर फतेहाबाद डीसी ऑफिस में सुपरिटेंडेंट के तौर पर शुरू किया। 2017 में नायब तहसीलदार की परीक्षा पास की और कालांवाली में पहली पोस्टिंग मिली। इसके बाद वे डबवाली, अंबाला, बावल, हिसार और सिरसा में तैनात रहे। डेढ़ साल से सिरसा में तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे।
परिवार और निजी जीवन
भुवनेश के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है जबकि बेटा बीए की पढ़ाई कर रहा है। वह सिरसा में तहसीलदार वाली सरकारी कोठी में परिवार के साथ रह रहे थे। सिरसा में उनका निजी मकान भी है।