Rohtak news

Rohtak नहर में मिला युवक का संदिग्ध शव, पहचान के लिए पुलिस जुटी, शिनाख्त में मचा हड़कंप!

हरियाणा रोहतक

Rohtak के एक इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने नहर से बाहर निकालकर पीजीआई के शवगृह में रखवाया, जहां उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

शव को सेक्टर दो में स्थित रोहतक पुलिस की CAI-2 शाखा और आशाराम बापू आश्रम के पास नहर पुलिया के नीचे पाया गया। पुलिस के मुताबिक, शव के पास कोई अन्य महत्वपूर्ण चीज़ नहीं मिली, सिवाय एक शराब की बोतल के। इस शव की पहचान के लिए आसपास के गांवों और सभी पुलिस थानों में सूचना दी गई है।

शव की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच आंकी जा रही है। इसके दोनों हाथों पर छाती के पास साउथ इंडिया की भाषा में गुदवाया हुआ है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान के लिए डीकोडिंग की प्रक्रिया जारी है।

Whatsapp Channel Join

अर्बन स्टेट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त में जांच जारी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार यह शव कल रात का हो सकता है। पुलिस अब शव की शिनाख्त के लिए विभिन्न थानों से जानकारी जुटा रही है, लेकिन इस मामले में कई रहस्य हैं जो अभी तक सुलझ नहीं पाए हैं।

अन्य खबरें