crime

हरियाणा के चरखीदादरी में प्रेमी जोड़े की संदिग्ध मौत: महिला की लाश छत पर और युवक की रसोई में मिली, ससुराल में ही हुआ घटनाक्रम

हरियाणा चरखी दादरी

जिले के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की लाश घर की छत पर मिली, जबकि युवक का शव रसोईघर के पास पाया गया। यह घर मृतका का ससुराल बताया जा रहा है।

मृतका की शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे भी थे। वहीं, मृतक युवक दीपक भिवानी जिले के ओबरा गांव का रहने वाला था। वह अविवाहित था और चरखीदादरी के रसगुल्ला प्लांट में काम करता था। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और मृतका का पति उनके रिश्ते के बारे में जानता था।

मृतका के पति संदीप ने दावा किया है कि उसकी पत्नी और दीपक के बीच अवैध संबंध थे। उसकी गैरमौजूदगी में दीपक घर में आता था। पति ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और दीपक ने उसके माता-पिता को खाने-पीने की चीजों में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश कर दिया था, जिससे वे दोनों आसानी से मिल सकें। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई और डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने नींद की गोलियां खाई थीं।

Whatsapp Channel Join

पुलिस के अनुसार, जिस रात यह घटना हुई, उस समय मृतका के ससुराल में उसका पति संदीप, बीमार सास-ससुर भी मौजूद थे। संदीप का कहना है कि वह अपने कमरे में सो रहा था, लेकिन सुबह जब उसकी मां ने दरवाजे की कुंडी खोली, तब जाकर उसे घटना के बारे में पता चला।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें