कुरुक्षेत्र : सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान भव: अभियान एक वरदान साबित होगा। इस अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर पहुंचेंगी और लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके उनकी बीमारियों का इलाज करवाना सुनिश्चित करेंगी।
इतना ही नहीं आयुष्मान योजना से वंचित लोगों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य भी पूरा किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ रखने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपने को साकार किया जाएगा।
सांसद नायब सिंह सैनी बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में राष्ट्रव्यापी आयुष्मान भव: अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले राष्टï्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑनलाइन प्रणाली से आयुष्मान भव: के राष्ट्रव्यापी अभियान का विधिवत रुप से शुभारंभ किया।
सांसद ने चिरायु कार्ड किए वितरित
इस दौरान सांसद नायब सिंह सैनी, एडीसी अखिल पिलानी, जिला परिषद की चेयरमैन कवंलजीत कौर, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान, जजपा के जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला, सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने चिरायु योजना के लाभार्थी को चिरायु कार्ड वितरित किए।
नागरिकों के बनाए जाएंगे स्वास्थ्य कार्ड
आयुष्मान आपके द्वार के तहत गांव, खण्ड एवं जिला स्तर पर आयुष्मान भारत चिरायु स्कीम के 1.80 लाख रुपये तक आय वाले परिवारों के निशुल्क तथा 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों से 1500 रुपए प्रति परिवार प्रति वर्ष लेकर नागरिकों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। इसके अलावा गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी।
विस्तार से दी जाएगी सुविधा की जानकारी
जिनमें स्वास्थ्य, सफाई और पोषण बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस जिले में 23 सितंबर 2023 तक 1 लाख 80 हजार तक आय वाले लोगों की जनसंख्या 3 लाख 69 हजार है, जबकि चिरायु योजना के तहत जिले में लाभार्थियों की संख्या 4 लाख 85 हजार 914 है।

