weather 23 5

गांव में छुट्टी मनाने आया कोच, रातों-रात नहर में लापता, अभी तक कोई नामो निशान नहीं

हरियाणा जींद

➤जींद में स्विमिंग कोच नहर में नहाते समय डूबा
➤SDRF और गोताखोर तीसरे दिन भी तलाश में जुटे
➤मृतक के दो बच्चे, परिवार और ग्रामीण खोज अभियान में सहयोग कर रहे

जींद में रामराय गांव के पास हांसी ब्रांच नहर में 35 वर्षीय स्विमिंग कोच कर्ण सिंह नहाते समय बह गए। कर्ण सिंह गांव में छुट्टी पर आए थे और पानी के बहाव में बह जाने के बाद उनका कुछ पता नहीं चल पाया।

image 152

कर्ण सिंह गुरुग्राम में प्राइवेट स्विमिंग पूल में बच्चों को तैराकी सिखाने का काम करते थे। वे शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे हैं। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, जब वे नहर में नहाने गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।

Whatsapp Channel Join

सदर पुलिस थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को गोताखोर की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। आज शुक्रवार को स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (SDRF) की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। ग्रामीण भी खोज अभियान में सक्रिय हैं और नहर के आस-पास और पानी के बहाव की दिशा में खोज कर रहे हैं।

कर्ण सिंह के परिवार में मातापिता और बच्चे हैं, जो इस दौरान तनाव में हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नहर के पास असुरक्षित रूप से न जाएँ और खोज में सहयोग करें।