रेवाड़ी के थाना रामपुरा पुलिस ने 20 लाख रुपये की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह ठगी एक बुजुर्ग व्यक्ति के बैंक खाते से UPI के माध्यम से की गई थी, जिसमें उनके पोते का मोबाइल नंबर इस्तेमाल हुआ। आरोपी की पहचान राजस्थान के नीमराना जिले के गांव बाटखानी निवासी सोनू उर्फ सूरज के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।
कैसे हुई 20 लाख की ठगी
गांव धामलावास निवासी बुजुर्ग अर्जुन सिंह ने शिकायत में बताया कि उनके दो बैंक खाते रेवाड़ी स्थित पीएनबी बैंक में हैं, जिनमें कुल 24 लाख रुपये जमा थे। 24 अक्टूबर 2024 को जब उन्होंने अपना बैंक स्टेटमेंट चेक किया, तो पाया कि उनके खातों से करीब 20 लाख रुपये UPI के माध्यम से निकाले जा चुके थे। खास बात यह थी कि इस लेन-देन के लिए उनका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही इस्तेमाल हुआ था।
पोते को लालच देकर हथियाया सिम कार्ड
जब अर्जुन सिंह ने इस बारे में अपने पोते कपिल से पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आई। कपिल ने बताया कि उसके दोस्त हिमांशु यादव और सोनू उर्फ सूरज ने उसे खाने-पीने का लालच देकर और बहला-फुसलाकर उसका सिम कार्ड ले लिया था। इसके बाद इन दोनों ने मिलकर मोबाइल नंबर के जरिए बुजुर्ग के बैंक खाते से UPI ट्रांजेक्शन करके 20 लाख रुपये उड़ा लिए।
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने थाना रामपुरा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को सोनू उर्फ सूरज के इस ठगी में शामिल होने के सबूत मिले, जिसके बाद उसे राजस्थान के नीमराना से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।