Screenshot 599

Sonipat : सड़क मार्ग पर खून से लथ-पथ झाड़ियां में मिला Taxi चालक का शव

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत सदर थाना क्षेत्र के ककरोई सड़क मार्ग पर झाड़ियां में टैक्सी चालक का शव खून से लटपथ हालत में झाड़ियां में मिला। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिसाना गांव के सरपंच ने बताया कि अशोक ओला कंपनी में टैक्सी चालक के तौर पर कार्यरत था वह अपनी कार में बुकिंग करने का काम करता था। देर रात 9:30 बजे के आसपास उसके पास चलका गांव से कर बुकिंग की कॉल आई थी। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा था सुबह सूचना मिली कि उसका शव व गाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव ककरोई सड़क मार्ग पर झाड़ियां में पड़ी हुई है।

सिर पर है गहरी चोट के निशान

Whatsapp Channel Join

सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस व एसीपी जीत सिंह ने बताया कि सुबह राहगिरों  से सूचना मिली थी कि गांव ककरोई सड़क मार्ग पर झाड़ियां में युवक का शव पड़ा हुआ है युवक के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं। अशोक टैक्सी चलाने का काम करता था। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस टीम हत्यारों की  तलाश के प्रयास कर रही हैं परिजनों से भी बातचीत की जा रही है।