Wedding Electrocution Tragedy: सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां शादी समारोह के दौरान एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। घटना तब हुई जब किशोर बारातियों द्वारा उड़ाए गए रुपये लेने के लिए छत पर चढ़ा और वहां से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आ गया।
मृतक की पहचान ताजपुर गांव निवासी 14 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई है। वह गांव में स्थित एक फार्म हाउस में शादी समारोह देखने गया था। घुड़चड़ी के दौरान बारातियों ने हवा में रुपये उड़ाए, जो छत पर गिर गए। हिमांशु उन पैसों को लेने के लिए छत पर चढ़ा, लेकिन वहां से गुजर रही बिजली की हाई-वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया।
करंट लगने से हिमांशु का शरीर झुलस गया और उसके कपड़ों में आग लग गई। हादसे के दौरान उसका एक पैर भी जलकर अलग हो गया। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हिमांशु की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना मुरथल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है और पुलिस ने कहा है कि यदि इसमें किसी की लापरवाही सामने आती है तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।