जींद के पिंडारा तीर्थ में अमावस्या स्नान के दौरान 17 वर्षीय युवक की डूबने से मौत
सोनीपत से दादी के साथ आया था मृतक युवक, हाल ही में दी थी दसवीं की परीक्षा
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा, परिवार में मातम का माहौल
Pindara Tirth drowning case: हरियाणा के जींद जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बैसाख अमावस्या पर पिंडारा तीर्थ में स्नान करते समय एक 17 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक सोनीपत जिले के मिर्जापुर खेड़ी गांव का रहने वाला था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। रविवार को बैसाख अमावस्या के अवसर पर हजारों श्रद्धालु तीर्थ स्थल पर स्नान और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे।
मृतक युवक जितेंद्र अपनी दादी बीरमती के साथ तीर्थ पर आया हुआ था। दोपहर बाद जब जितेंद्र स्नान कर रहा था, वह रेलिंग पार कर गहरे पानी में चला गया। उसकी दादी सीढ़ियों के पास ही स्नान कर रही थीं। जितेंद्र को डूबता देख तीर्थ पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया, वह बेसुध हो चुका था और शरीर में पानी भर गया था।
जितेंद्र को तुरंत जींद के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक के पिता कृष्ण ने बताया कि जितेंद्र परिवार का इकलौता चिराग था और उसने हाल ही में दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। वह पहले भी अपनी दादी के साथ तीर्थ स्थान पर आता-जाता रहा था।
बेटे की असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार और जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दुखद हादसे ने पिंडारा तीर्थ में श्रद्धालुओं के बीच शोक की लहर दौड़ा दी।