हरियाणा के रोहतक जिले में बाईपास पर खड़े ट्राले में मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से जिला रोहतक के गांव मायना निवासी लगभग 35 वर्षीय कृष्ण कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। कृष्ण कुमार टेरिटोरियल आर्मी में जवान था और हाल में दिल्ली में तैनात था।
कृष्ण हर रोज की तरह अपने घर से मोटरसाइकिल पर दिल्ली जा रहा था कि रोहतक आउटर बाईपास पर खड़े हुए ट्राली से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई जिसमें कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने मृतक कृष्ण के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर शव रोहतक पीजीआई पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कृष्ण कुमार शादीशुदा था और जिसकी दो छोटी-छोटी बेटियां हैं।
थाना शिवाजी कॉलोनी में तैनात सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया की कृष्णा रोजाना की तरह आज भी अपने घर से सुबह ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली अपनी ड्यूटी के लिए निकला था कि गांव मायना के पास ही कई दिन से खराब अवस्था में खड़े ट्राले से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई जिसमें कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आगामी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया। है।