Terror of fearless thieves, shop shutters uprooted

Panipat : बेखौप चोरों का आतंक, दुकान का शटर उखाड़ लाखों के Mobiles किए चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत शहर में एक मोबाइल फोन की दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल चोरी किए है। रात को करीब 10 बजे दुकानदार रोजाना की तरह की दुकान बंद कर घर गया था। देर रात करीब 3 बजे चौकीदार ने शटर उखाड़े जाने की सूचना दुकानदार को दी। इसके बाद दुकानदार मौके पर पहुंचा। जिस दौरान उसने देखा कि दुकान में बड़ी संख्या में मोबाइल फोन और कैश चोरी हो गया। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें दो चोर पूरी वारदात करते हुए कैद हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए रवि ने बताया कि वह न्यू दीवान नगर का रहने वाला है। उसकी पुरेवाल कॉलोनी, पीपल मार्केट कच्चा कैंप में राघव एजेंसी के नाम से मोबाइल दुकान है। जिसमें बीती रात चोरों ने शटर उखाड़ कर चोरी की है। रवि के मुताबिक चोर 100 से ज्यादा मोबाइल फोन और 25 हजार कैश चोरी हुआ है। जिसकी कीमत 20 लाख से ज्यादा है। वहीं, सीसीटीवी के मुताबिक दो चोर देर रात 12 बजे के बाद दुकान के पास आए। उन्होंने यहां दुकान के पास दो चक्कर लगाकर रेकी की। इसके बाद उन्होंने सरिए की मदद से दुकान का शटर उखाड़ा। शटर उखाड़कर भीतर गेट का शीशा तोड़ा और अंदर घुस गए। जहां से उन्होंने महज 30 मिनट के भीतर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। चोरों ने दो बैगों में चोरीशुदा मोबाइल फोन डाले थे।