गिरफ्तार

जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज तीन गंभीर मामलों में 9 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, आरोपी को बचाने वाले SPO को भी नौकरी से बर्खास्त कर जेल भेजा गया

हरियाणा

भिवानी: एंटी व्हीकल थैफ्ट स्टाफ ईशरवाल की टीम ने 2016 के जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज तीन संगीन आपराधिक मामलों में फरार चल रहे एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुरेश कुमार निवासी बागनवाला, जिला भिवानी के रूप में हुई है, जो पिछले नौ वर्षों से लगातार अपनी पहचान छुपाकर देश के विभिन्न हिस्सों—हरिद्वार (उत्तर प्रदेश), उड़ीसा, गुजरात समेत कई राज्यों में ठिकाने बदलकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा।

इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम का नेतृत्व एंटी व्हीकल थैफ्ट स्टाफ ईशरवाल के इंचार्ज उप निरीक्षक रमेश कुमार कर रहे थे, जिन्होंने अपने सहयोगियों के साथ हरिद्वार से सुरेश को गिरफ्तार किया। सुरेश के खिलाफ थाना तोशाम में वर्ष 2016 में दर्ज तीन गंभीर अभियोग हैं:

जांच में सामने आया कि आरोपी सुरेश को लगातार फरारी में सहयोग उसके मित्र सोमबीर निवासी खरकड़ी मकवान कर रहा था, जो वर्तमान में जिला पुलिस भिवानी में SPO के पद पर कार्यरत था। पुलिस की गुप्त जांच के बाद सोमबीर को भी गिरफ्तार कर उसकी SPO सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।

Whatsapp Channel Join

दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला कारागार भेजे जाने के आदेश दिए गए हैं।

अन्य खबरें