हरियाणा की गठबंधन सरकार इन दिनों जन संवाद कार्यक्रम कर रही है। ताकि लोगों को आने वाली शिकायतों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया जा सके। हालांकि कुछ शिकायतों का निपटारा तो किया जा रहा है लेकिन कई शिकायतें माननीयों के लिए गले की फांस भी बन रही है।
हरियाणा विधानसभा स्पीकर इन दिनों यमुनानगर जिले के कई गांव में जन संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं। इसी के तहत चूहड़पुर गांव में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने जन संवाद किया। कई शिकायतों का निपटारा न होने पर विधानसभा स्पीकर ने अधिकारियों को फटकार लगाई और मौके पर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
महिला ने सुनाई शिकायत
जन संवाद कार्यक्रम में पहुंची एक महिला का आक्रोश उसे वक्त बढ़ गया। जब उन्होंने माननीय के सामने अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने कहा कि हमारे घर में मजदूरी के 10 रुपये नहीं आते और इनकम 5 लाख दिखाई गई है। इसके अलावा जमीन भी 6 एकड़ दिखाई गई है जबकि मैं पंचायती जमीन में रहती हूं। ऊपर से मेरा राशन कार्ड भी काट दिया गया है। घर में खाने के लिए दाने नहीं है।
जनसंवाद कार्यक्रम में आई कई शिकायतें
विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गठबंधन सरकार पूरे प्रदेश में जन संवाद कार्यक्रम कर रही है। हमारा प्रयास लोग की समस्याओं का समाधान करना है। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान यह भली भांति हो भी रहा है। लेकिन जन संवाद कार्यक्रम में बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी आईडी समेत कई शिकायत आई है जिन्हें मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने अवगत कराऊंगा।
अच्छा तो भाई की जन संवाद कार्यक्रम के दौरान वाटर से सीधा संवाद करना है ताकि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इसका सीधे तौर पर फायदा मिल सके। लेकिन जनसंवाद सार्वजनिक होने की वजह से कई बार सरकार की फजीहत का कारण भी बन रहा है। जिसकी बानगी एक बार फिर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के कार्यक्रम में देखने को मिली।