हरियाणा के Sonipat में दो युवकों ने एक वकील के ऑफिस में घुसकर उसपर फायरिंग कर दी। जिसमें वकील बाल-बाल बचा। वहीं एक गोली दीवार में लगी है। बदमाशों ने फायरिंग करने के बाद पेट्रोल पंप विवाद में समझौता करने के लिए धमकी दी और वाहं से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को दी शिकायत में वकील विजेंद्र सिंह ने कि उसका जठेड़ी रोड पर वकालत और प्रोपर्टी का ऑफिस है। बीते शाम समय दो युवक उसके ऑफिस में घुसे और उस पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली उसको नहीं लगी। वकील विजेंद्र सिंह ने बताया है कि दोनों युवकों में से वह एक को पहचानता है जिसका नाम सचिन बताया है। दोनों युवक बंटू और चिंटू नामक व्यक्तियों के साथ चल रहे मामले में समझौता करने की धमकी देकर गए हैं।
पुलिस से सुरक्षा की मांग
वकील ने बताया है कि पेट्रोल पंप मामले को लेकर विवाद है और जिसके चलते बंटू और चिंटू के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज हो चुका है। उसी के एवज में पहले भी पुलिस से सुरक्षा ले चुके हैं। लेकिन बाद में बगैर कारण के सुरक्षा को हटवा लिया था।
वह मामला भी कोर्ट में चल रहा है। वकील ने फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों और चिंटू व बंटू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वकील ने कहा है कि मुझे अपनी जान का खतरा है और दोबारा से जानलेवा हमले के बाद पुलिस सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वकील की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान करने में लगी है।