पंचकुला में कार्यरत पुलिस Inspector निर्मल सिंह की मां राजबाला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इस हत्याकांड में आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृतका की बहू शिल्पी निकली। पुलिस ने शिल्पी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच जारी है।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 11 नवंबर को शिल्पी और उसकी सास राजबाला के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के दौरान शिल्पी ने गला दबाकर अपनी सास की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने घर में सामान बिखेरकर इसे लूटपाट का रूप देने की कोशिश की।
जांच में जुटाए गए सबूत
हत्या के बाद पुलिस की सीआईए 1, सीआईए 2, और महिला एसएचओ की टीमों ने जांच की। सीन ऑफ क्राइम यूनिट की मदद से सबूत जुटाए गए। जांच के दौरान शिल्पी के हाथों पर खरोंच और चोट के निशान पाए गए, जिससे शक की सुई उस पर गई। जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने सास की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
14 साल पुरानी शादी, 12 साल का बेटा
डीएसपी ने बताया कि शिल्पी की शादी 14 साल पहले निर्मल सिंह से हुई थी। दंपति का 12 साल का बेटा भी है। पुलिस ने बताया कि अभी तक इस हत्या में अकेले शिल्पी के शामिल होने के सबूत मिले हैं। आरोपी को रिमांड पर लेकर मामले की गहराई से जांच की जाएगी।