हरियाणा बोर्ड की सैकेंडरी, सीनियर सैकेंडरी और डीएलएड (री-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षाएं प्रदेशभर में शांतिपूर्ण और नकल-रहित तरीके से संपन्न हुईं। हालांकि, बोर्ड के उड़नदस्तों द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में 27 परीक्षार्थी अनुचित साधनों के प्रयोग में पकड़े गए।
बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि भिवानी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्वयं और बोर्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। इस दौरान, चांग के एक परीक्षा केंद्र में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पहले से हल पाए जाने पर वहां आयोजित सभी विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गई।
तीन पर्यवेक्षक ड्यूटी से हटाए गए
नकल को रोकने के लिए गठित विभिन्न उड़नदस्तों ने अपनी कार्रवाई के तहत तीन पर्यवेक्षकों को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण हटा दिया। बाढ़ड़ा (चरखी-दादरी) में चंदेनी परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल करवाने के आरोप में दो पर्यवेक्षक रामपाल और सतेंद्र को ड्यूटी से हटाया गया।
नारनौद (हिसार) में टैगोर व.मा.वि. परीक्षा केंद्र पर लापरवाही के आरोप में दिनेश कुमार को कार्यमुक्त कर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
अगले चरण की परीक्षाओं की तैयारियां पूरी
बोर्ड सचिव ने बताया कि 6 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सीनियर सैकेंडरी (ललित कला विषय) के 17,961 परीक्षार्थी और डीएलएड (Contemporary Indian Society विषय) के 1,249 छात्र-अध्यापक शामिल होंगे। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है, जो सीधे बोर्ड सचिव को रिपोर्ट करेंगे।