हरियाणा के जिला यमुनानगर के कुलदीप नगर इलाके में एक चोर ने बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा र हा है कि परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गया हुआ था, लेकिन चोरी की घटना का पता चलते ही अर्धकवारी से वापस लौट आया। वहीं घर में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
गौरतलब है कि यमुनानगर के कुलदीप नगर स्थित एक बंद घर में चोरी की वारदात के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एक चोर ने रात के घने अंधेरे में बंद घर को अपना निशाना बनाया। चोर घर से तीन बैग में सोना-चांदी और नगदी लेकर आसानी से फरार हो गया। चोर बैग ले जाता हुआ सीसीटीवी में नजर आ रहा है। दरअसल एक परिवार माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए गया हुआ था। चोरी की घटना घटित होने के बाद पड़ोस में ही रहने वाले एक परिवार ने पीड़ित रविकांत को मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिवार तुरंत उल्टे पैर 21 जनवरी को अपने घर वापस लौट आया। जब परिवार ने घर पर आकर देखा तो कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। घर में रखें आभूषण सहित नकदी गायब मिली।

पीड़ित रविकांत का कहना है कि जब उन्होंने घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण देखें तो वह नहीं मिली। साथ ही किसी जरूरी काम के लिए घर में करीब 90 हजार रुपये की नकदी रखी थी, जो अब चोरी हो चुकी है। इसके अलावा चोर उनके बेटे की गुल्लक तोड़कर भी नकदी चुरा ले गया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पास के गांधी नगर थाना पुलिस को दी है। चोरी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि यमुनानगर के गांधी नगर थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में चोरी की वारदातें आए दिन लगातार बढ़ती जा रही हैं। वहीं केवल मुकदमा दर्ज करने तक सीमित रह गई है। पुलिस अभी तक न तो चोरी पर लगाम लगा पाई है और न ही वक्त रहते चोरों को गिरफ्तार कर पा रही है। जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।