किसान आंदोलन के कारण 6 महीने से बंद पड़े Shambhu Border को खोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की पहली मीटिंग आज (बुधवार) चंडीगढ़ में होगी। इस मीटिंग में पंजाब और हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी भी शामिल होंगे। मीटिंग का आयोजन रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ में होगा। यह कमेटी की पहली मीटिंग है और इसके बाद किसानों से बातचीत करने और अन्य मुद्दों पर रणनीति बनाई जाएगी।
9 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में शंभू बॉर्डर मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हाई पावर कमेटी का गठन किया था। कोर्ट ने कहा था कि कमेटी को मुद्दे तय करने का अधिकार दिया जा रहा है। इस कमेटी में पंजाब और हरियाणा के अधिकारी भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया था कि कमेटी आंदोलनकारी किसानों के बीच जाकर उन्हें अपने ट्रैक्टर हटाने का अनुरोध करे। कोर्ट ने यह भी कहा कि मामले का राजनीतिकरण न किया जाए और संवेदनशील मुद्दों पर संतुलित दृष्टिकोण अपनाया जाए।