हरियाणा के जिला गुरुग्राम में जेसीबी से कुचलने से ढाई साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। सेक्टर-53 थाना क्षेत्र के जलवायु विहार में बेसमेट की खोदाई के दौरान जेसीबी चालक की लापरवाही से एक ढाई साल की बच्ची की जान चली गई। शनिवार दोपहर एक बजे बेसमेंट के काम में लगे श्रमिकों के बच्चे यहां खेल रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 53 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं जेसीबी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पश्चिम बंगाल मूल के हमीदुल इस्लाम ने कहा कि वह गुरुग्राम के जलवायु विहार के निकट सरस्वती कुंज की झुग्गी में रहता है। वह यहां ऑटो चलाने का काम करता है। दोपहर को घर की ओर जा रहा था। सरस्वती कुंज में बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था, जहां मजदूर काम कर रहे थे।
इसी दौरान चालक तेज रफ्तार से जेसीबी चलाकर लाया और बेसमेंट के बाहर ढाई साल की बच्ची को कुचल दिया। बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाली बच्ची की पहचान बिहार के जिला पूर्णिया की खुशियाना खातून के रूप में हुई। पुलिस ने जेसीबी चालक मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी सुनील प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार से गई बच्ची की जान, चालक मौके से फरार
परिजनों का आरोप है कि उनकी ढाई साल की बच्ची खुशियाना खातून अन्य बच्चों के साथ बाहर खेल रही थी। दोपहर में खोदाई पूरी होने के बाद जब चालक जेसीबी को तेज रफ्तार ऊपर लेकर आया, तभी उनकी बच्ची जेसीबी की चपेट में आई। जेसीबी का अगला टायर बच्ची के ऊपर चढ़ गया। जब मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी तो चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।