हरियाणा के कैथल शहर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) यूनिट करनाल की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। चंदाना गेट स्थित एक केमिस्ट की दुकान और उससे जुड़े किराए के मकान पर छापेमारी कर टीम ने भारी मात्रा में गर्भपात और यौन स्वास्थ्य से संबंधित प्रतिबंधित दवाएं जब्त की हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान दुकान से 5805 एमटीपी किट, 660 अनवांटेड 72 गोलियां और 1536 मैनफोर्स टैबलेट बरामद हुईं। इन दवाओं का उपयोग विशेष रूप से गर्भपात और यौन स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में होता है, और इनके लिए वैध मेडिकल लाइसेंस की आवश्यकता होती है।
जांच में सामने आया कि आरोपी विकास नामक व्यक्ति पिछले दो वर्षों से बिना किसी वैध लाइसेंस के इन दवाओं की अवैध आपूर्ति कर रहा था। इन दवाओं का भंडारण एक किराए के मकान में किया गया था, जहां से इन्हें जरूरतमंदों को बेचने का नेटवर्क भी संचालित किया जा रहा था।
विकास द्वारा प्रतिबंधित दवाओं की अवैध सप्लाई किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। उसी के आधार पर यह संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग और एनसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा।
स्वास्थ्य विभाग के पीएनडीटी जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव पूनिया ने बताया कि जब्त की गई सभी दवाओं को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वह इन दवाओं की सप्लाई कहां से करता था और किन-किन को बेचता था।