free eye check-up camp

Sonipat : दी महाराजा अग्रसेन समिति ने लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर, 184 लोगों ने उठाया लाभ, 39 को मिली मोतियाबिंद की शिकायत

सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के जिला सोनीपत में दी महाराजा अग्रसेन समिति की ओर से गुड़ मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 184 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाकर लाभ उठाया। नेत्र जांच शिविर में गुरुग्राम से इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी।

दी महाराजा अग्रसेन समिति के प्रधान टीकाराम मित्तल ने बताया कि शिविर में लोगों की आंखों का चेकअप बिना किसी शुल्क के किया गया। इस दौरान 39 मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। जिनमें से 30 को डॉक्टर टीम के साथ ऑपरेशन के लिए भेजा गया। संजय सिंगला ने बताया कि शेष 9 मरीजों को ऑपरेशन के लिए 7 दिसंबर को गुरुग्राम भेजा जाएगा। शिविर में जांच के बाद अन्य बीमारियां पाए जाने पर लोगों को निशुल्क दवाई दी गई।

नेत्र जांच

संजय सिंगला ने बताया कि समिति की ओर से लगाए गए शिविर में मरीज का पूर्णता निशुल्क इलाज करवाया जाता है। जिन बुजुर्गों को दवाईयों और अन्य किसी चीज की आवश्यकता होती है तो वह बिना किसी शुल्क के प्रदान की जाती है। इस दौरान जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में चश्मे उपलब्ध करवाने का प्रबंध संजय मक्कड़ की ओर से किया गया। संजय सिंगला ने बताया कि शिविर में लोगों के शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई। उन्होंने कहा कि शिविर हर माह के पहले मंगलवार को लगाया जाएगा, ताकि जरूरतमंद और गरीब लोगों को इसका निशुल्क लाभ मिल सके।

नेत्र जांच 2

आज शिविर के दौरान 184 लोगों ने अपने नेत्रों की जांच करवाई। शिविर को सफल बनाने में महाराजा अग्रसेन समिति के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर अपना योगदान दिया। इस मौके पर समिति के महासचिव ओडी गर्ग, शिविर प्रभारी प्रदीप गोयल, दयाराम जैन, डॉ. राजेश गुप्ता, आचार्य राजीव गर्ग, लक्ष्य गोयल, डॉक्टर टीम के इंचार्ज सुभाष यादव, डॉ. विवेक कुमार, ऑप्टिरमीट्रिस्ट शिवम, फरमान, बालमुकुंद, विकास, सफिया, आर्य और इकबाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *