AAKROSH095724 1686673831 1686673831

Karnal : पार्टी में गए युवक के साथ Bathroom में घुसकर बदमाशों ने की मारपीट, तेजाब फेंका

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

करनाल के कुंजपुरा थाना के मणका बैंक्वेट हॉल की पार्टी में गए युवक के साथ बाथरूम में कुछ बदमाश युवकों ने मारपीट कर उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। हालांकि वह बाल-बाल बच गया। बदमाशों ने पहले युवक की गर्दन पकड़ी और वॉशबेसिन में सिर मार दिया। जिसमें उसकी आंख पर चोट आई है। इसके बाद बदमाश उसके गले की सोने की चेन, कड़ा व मोबाइल भी छीनकर ले गए। हमलवारों ने खुद की सीएम, एसपी व डीसी तक लिंक होने की धमकी दी। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

सेक्टर 9 निवासी कुबेर कल शाम को मणका बैंक्वेट हॉल में गया था। यहां करीब 3 बजे तक पार्टी चली। वह खाना खाकर वॉशरूम की तरफ गया और हाथ मुंह धोने लगा। इसी दौरान शेरा, वैभव, बाम्बा व अन्य 8 से 10 व्यक्ति बाथरूम के अंदर घुस आए। पीछे से वैभव ने पीछे से उसकी गर्दन व कौलर पकड़कर उसका सिर वॉशबेसिन में मारा।

आंखों पर भी लगी चोट

Whatsapp Channel Join

उसकी आंख पर चोट लगी। अचानक हुए हमले से वह घबरा गया। इसके बाद अन्य लोगों ने भी उसके साथ मारपीट की। उसको नीचे डालकर उस पर लात घूंसे बरसाए। इतना ही नहीं, बाथरूम में रखा तेजाब उसके ऊपर फेंक दिया, लेकिन वह इस वॉर से किसी तरह से बच गया।

सोने की चेन व अन्य सामान जबरदस्ती ले गए

हमलावरों ने उसके साथ मारपीट की। वह उसकी आधे तोले की तीन चेन, ब्रेसलेट जबरदस्ती निकालकर ले गए। कड़ा करीब 4 से साढ़े 4 तोले का बताया जा रहा है। कड़ा खींचते हुए ही उसके हाथों पर खरोचें आई। मोबाइल लेते हुए शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी दी