पानीपत पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने निवेशकों से धोखाधड़ी करने के मामले में ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिप्ट कोऑपरेटिव सोसायटी के सुविधा केंद्र संचालक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह (IPS) के निर्देश पर की गई। आरोपी की पहचान परमानंद चतुर्वेदी निवासी जगदौर, महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी शिव नगर, किशनपुरा के रूप में हुई है।
परमानंद ने बिचपड़ी चौक पर सोसायटी का सुविधा केंद्र खोला हुआ था, जहां वह निवेशकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) जैसी योजनाओं में निवेश करवाकर मोटे मुनाफे का लालच देता था। शुरुआत में कुछ लोगों को पैसा लौटाकर विश्वास जीत लिया गया, लेकिन बाद में निवेशकों को टालमटोल कर धोखाधड़ी की गई।
इशाक निवासी देव नगर, एनएन कॉम्प्लेक्स ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लवली खन्ना निवासी किला और परमानंद चतुर्वेदी ने उसे 1,000 रुपये प्रतिदिन निवेश करने के लिए प्रेरित किया। एक साल में उसने कुल 3,86,998 रुपये का निवेश किया। लेकिन जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी बचने के लिए बहाने बनाने लगे और बाद में धमकी देकर भगा दिया।
स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर गुलशन ने बताया कि ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी द्वारा ठगी के कई और मामले सामने आ चुके हैं। इस संबंध में थाना चांदनी बाग, थाना समालखा, थाना सनौली और थाना इसराना में भी चार मामले दर्ज किए गए हैं।
सब-इंस्पेक्टर गुलशन के मुताबिक, आरोपी परमानंद को बुधवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान अन्य आरोपियों और पूरे नेटवर्क की जानकारी मिलेगी। साथ ही, ठगे गए निवेशकों के पैसे वापसी की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी।