यमुनानगर में गांव जड़ोदी के पास नहर के कच्चे रास्ते पर आज सुबह एक व्यक्ति का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया। फोरेंसिक जांच टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
यमुनानगर में आज जदौड़ी गांव के पास अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई है।मृतक की पहचान हितेश राणा के रूप में हुई है जो जगाधरी के द्वारकापुरी का रहने वाला था। मृतक के भाई राहुल राणा ने बताया कि उसका भाई हितेश ड्राइवर का काम करता था। हितेश विवाहित था और उसके दो बच्चे है। रविवार रात को हितेश घर से यह कहकर निकला था कि वह किसी के पैसे देने जा रहा है और जल्द वापिस आ जाएगा। रात भर वह घर नही आया और उसका मोबाइल भी बंद था। इस घटना की सूचना आज सुबह पुलिस के द्वारा मिली। हितेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
जगाधरी शहर के थाना प्रभारी नरेन्द्र राणा ने बताया कि गांव जड़ौदी के पास अधजला शव मिलने की सूचना आज सुबह साढ़े सात बजे के करीब प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचने पर हितेश राणा का शव क्षतिग्रस्त हालत में मिला। मृतक उम्र करीब 40 साल है। शव की पहचान उसके हाथ पर लिखे नाम से हुई। मौके से उसका मोबाइल भी पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस द्वारा हर एंगल से जांच की जा रही है। प्राथमिक दृष्टता में मामला हत्या का लग रहा है। परिजनों के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर आगामी जांच जारी है।