पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों की भरे बाजार 1 किलोमीटर तक परेड करवाई। इन्हें पुलिस ने 17 फरवरी की रात को दुकानों में हुई चोरी के आरोप में पकड़ा। चोरी का सामान बरामद करने और वारदात का तरीका पता करने के लिए पुलिस ने इन्हें बाजार में घुमाया।
इस दौरान तीनों आरोपी लंगड़ाकर चलते दिखे। इन्हें देखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और कार्रवाई का वीडियो बनाने में लगे रहे। पुलिस ने भी आरोपियों से हर दुकान का पता पूछा जहां उन्होंने चोरी की।
आरोपियों ने मौके पर जा-जाकर वारदात की पूरी कहानी बताई।
हालांकि, इसके बाद भी पुलिस अब तक इन आरोपियों से चोरी का सामान बरामद नहीं कर पाई है। रेवाड़ी पुलिस के DSP सुरेंद्र श्योराण का कहना है कि तीनों आरोपियों को रिमांड पर ले लिया गया है।