हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि वह जनता के चुने हुए विधायक हैं और पूरे 5 साल सदन में अपनी आवाज बुलंद करेंगे। विज ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तब विपक्ष को बोलने तक नहीं दिया जाता था, लेकिन अब वह खुद उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं।
हुड्डा पर निशाना: ‘आपके समय हमें बोलने नहीं दिया जाता था’
विज ने कांग्रेस शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि जब यह (भूपेंद्र हुड्डा) मुख्यमंत्री थे, तब यह मुझे उठाकर बाहर भिजवा दिया करते थे, एक-एक शब्द बोलने के लिए संघर्ष करना पड़ता था। लेकिन अब मुझे जनता ने चुना है, जनता ने सर्टिफिकेट दिया है, अब मैं पूरे 5 साल यहां बोलूंगा।‘
‘बजट पर सवाल उठाने वाले बताए, कहां करें खर्च में कटौती?’
विज ने हुड्डा पर खर्चों को लेकर सवाल उठाने पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर खर्च ज्यादा है, तो आप ही बता दो कि कटौती कहां की जाए? स्वास्थ्य में, शिक्षा में, कृषि में, परिवहन में—कहां कम करें? उन्होंने कांग्रेस पर सिर्फ मुद्दे उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि केवल आलोचना करने से काम नहीं चलता, बल्कि समाधान भी बताना चाहिए।
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए खिलाड़ी वाइस चांसलर की वकालत
राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर विज ने कहा कि खेल संस्थानों की कमान किसी खिलाड़ी के हाथ में ही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले जब यह यूनिवर्सिटी बनाई गई थी, तब कपिल देव को वाइस चांसलर बनाया गया था, लेकिन केंद्र सरकार की आपत्तियों के कारण यह आगे नहीं बढ़ सकी। अब फिर से यह प्रस्ताव लाया जाएगा और इस पर विचार किया जाएगा।
जनता की ताकत से आया हूं, जनता के हक की आवाज उठाता रहूंगा
अनिल विज ने साफ कर दिया कि वह जनता के प्रतिनिधि हैं और किसी के दबाव में आकर नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे भेजा है, अब मैं उनकी आवाज को बुलंद करूंगा। अब मुझे कोई भी चुप नहीं करा सकता।