हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला पहली बार वीडियो बयान के जरिए सामने आई हैं। भावुक होकर उन्होंने बताया कि उनके साथ जो हुआ, उसे बयान करना भी मुश्किल है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा, “उन पर हैवानियत सवार थी। उन्होंने मेरी उम्र का भी ख्याल नहीं रखा।”
पीड़िता का दर्दभरा बयान: क्या कहा?
वीडियो में पीड़िता ने रोते हुए कहा, “डेढ़ साल से जो मेरे साथ हो रहा है, वो मैं किसी को नहीं बता सकती। लोग मुझे ही गलत ठहरा रहे हैं। मेरी फ्रेंड को डरा-धमकाकर झूठा बयान देने पर मजबूर किया गया। घटना के दिन वह रूम में मौजूद थी। इन लोगों ने उसे भी डराया और धमकाया।”
महिला ने बताया कि घटना 3 जुलाई 2023 की रात कसौली में हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि “मोहन लाल बड़ौली और रॉकी मित्तल उर्फ जयभगवान ने मेरे साथ घिनौना अपराध किया। सोचने पर भी मरने का मन करता है, लेकिन मैं लड़ाई नहीं छोड़ सकती।”
गवाहों पर दबाव और धमकियां
पीड़िता ने आरोप लगाया कि केस के गवाहों को डराया-धमकाया जा रहा है। उनकी फ्रेंड और बॉस, जो घटना के गवाह थे, उन्हें झूठा बयान देने पर मजबूर किया गया। महिला ने कहा, “अगर ये लोग मेरी फ्रेंड का पता निकाल सकते हैं, तो मेरा भी निकाल सकते हैं। मुझे मारने की धमकी दी जा रही है।”
न्याय की गुहार
वीडियो में पीड़िता ने देशवासियों, महिला आयोग और पुलिस से सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा, “मेरे साथ गलत हुआ है, लेकिन लोग मुझ पर ही सवाल उठा रहे हैं। मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी सच्चाई और सबूतों के साथ सामने आऊंगी। मेरी मदद कीजिए, क्योंकि मेरी जान को खतरा है।”
पढ़िए पूरा मामला
यह मामला 13 दिसंबर 2024 को हिमाचल के कसौली थाने में दर्ज किया गया था। पहले गवाहों ने आरोपों को झूठा बताया था, लेकिन अब पीड़िता का बयान नई कहानी पेश कर रहा है। पीड़िता ने कहा कि वह इस लड़ाई को अधूरा नहीं छोड़ेगी और जल्द ही सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। यह मामला अब राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
मोहन बड़ौली और रॉकी मित्तल पर 13 दिसंबर 2024 को गैंगरेप की FIR दर्ज की गई थी। 14 जनवरी को अचानक इसकी FIR की कॉपी सामने आ गई। जिसमें पीड़ित महिला ने कहा कि वह सहेली और अपने बॉस अमित के साथ घूमने कसौली गई थी। वहां होटल में बड़ौली और रॉकी मित्तल मिले। जो उसे व उसकी सहेली को कमरे में ले गए।
जहां बड़ौली ने नौकरी और रॉकी मित्तल ने मॉडल बनाने का झांसा देकर जबरन शराब पिलाई और फिर गैंगरेप कर कमरे से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पंचकूला में बुलाकर किसी केस में फंसाने की कोशिश की।
पीड़ित महिला की सहेली का बयान
15 जनवरी को पीड़ित महिला ने जिस सहेली को गवाह बनाया, वह पंचकूला में मीडिया के सामने आई। उसने कहा कि कसौली के होटल में वह सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा। मुझे तो केस दर्ज होने के बाद पता चला कि मुझे गवाह बनाया है।
इनका कुछ इश्यू है। इन्होंने कहा कि पैसे मिलेंगे और बॉस (अमित बिंदल) को टिकट मिलेगी। सहेली ने कहा कि अगर इतने बड़े होटल में गैंगरेप होता तो क्या वह चिल्लाती नहीं। आसपास के लोगों को पता नहीं चलता। यह पूरा मामला झूठा है। मैं शराब भी नहीं पीती।
अमित बिंदल का दावा
16 जनवरी को पीड़ित महिला के बॉस अमित बिंदल ने दावा किया कि गैंगरेप वाली घटना के दिन मोहन बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल उसी होटल में रुके थे। वह भी पीड़िता और उसकी सहेली के साथ घूमने कसौली गए थे। वह और दोनों महिलाएं अलग-अलग कमरे में रुके थे।
इस दौरान गैंगरेप हुआ या नहीं, इसके बारे में उन्हें पता नहीं है। बड़ौली से राजनीतिक झगड़े पर बिंदल ने कहा कि राजनीति में कोई परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं होता। मिलीभगत पर बिंदल ने कहा कि जब पीड़िता सामने आई तो सारी सच्चाई का पता चल जाएगा।