नोएडा के थाना 113 क्षेत्र स्थित सेक्टर 73 में एक 32 वर्षीय महिला ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार महिला का नाम पूजा है और ढाई साल पहले उसकी शादी सम्राट से हुई थी जो इंजीनियर है।
मूल निवास प्रतापगढ़ है। बताया जा रहा है कि महिला डिप्रेशन का शिकार थी इसके चलते ही उसने आत्महत्या की है। महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।