फरीदाबाद के सेक्टर 62 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए पर रहने वाली 45 साल की महिला की दो युवकों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक फरार हो गए। मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं महिला के परिजनों को सूचित कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-62 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंदिर वाले पार्क के सामने राजू के मकान में पहली मंजिल पर यूपी निवासी रानी अपने बेटे के साथ करीब 3 महीने से किराए पर रह रही है। महिला का बेटा क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण करने के लिए शाम को जाता है। बुधवार की शाम 5:00 बजे दो युवक मकान मालिक राजू के घर आए। राजू ने पूछा की तुम दोनों कौन हो और किस से मिलना है। जिस पर युवकों ने कहा कि वह ऊपर रहने वाली मौसी से मिलने के लिए जा रहे हैं। कुछ समय बाद जब युवक नीचे आए। तो युवकों के कपड़े खून से सने हुए थे। जिसके बाद मकान मालिक राजू ने किराएदार के घर पर जाकर देखा तो रानी खून से सनी पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी। महिला को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
शव को मोर्चरी हाऊस में रखवाया
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। सूत्रों के अनुसार महिला पहले साहुपुरा गांव में किराए पर रहती थी। महिला के पति यूपी में ही रहते हैं। महिला का बेटा सेक्टर 62 स्थित निजी स्कूलों में पढ़ता है। साथ ही वह क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए जाता है। आरोपियों ने कहा कि वह मृतक रानी उसकी मौसी लगती है। उससे मिलने के लिए जा रहे हैं। थाना आदर्श नगर प्रभारी रामबीर ने बताया कि आरोपी मृतक महिला के चाचा का लड़का है। परिजनों द्वारा शिकायत दी जा रही है। मृतक के परिवार वालों के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।